सीतापुर: जुगल किशोर गोविंद प्रसाद स.वि.मं. इं.कॉ. लहरपुर में नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने ग्रहण किया कार्यभार
सीतापुर। जुगल किशोर गोविंद प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लहरपुर में आज दिनांक 25 मार्च 2023 को नवनियुक्त प्रधानाचार्य श्री अनुराग मिश्र जी ने विद्या भारती अवध प्रांत के प्रदेश निरीक्षक श्री राजेंद्र बाबू जी की अध्यक्षता में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री आशीष मेहरोत्रा जी, सह प्रबंधक श्री राजेश्वर रस्तोगी जी, कोषाध्यक्ष श्री रमेश मेहरोत्रा जी, समिति के अन्य सदस्य एवं विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य श्री गोपाल राम मिश्र जी तथा आचार्य प्रतिनिधि श्री छोटेलाल जी व संदीप वर्मा जी उपस्थित रहें।