लखीमपुर: सनातन धर्म स. वि. मं. बा. इं. कॉ. में मेघा सम्मान समारोह एवं वार्षिक परीक्षाफल वितरण

लखीमपुर: सनातन धर्म स. वि. मं. बा. इं. कॉ. में मेघा सम्मान समारोह एवं वार्षिक परीक्षाफल वितरण
लखीमपुर: सनातन धर्म स. वि. मं. बा. इं. कॉ. में मेघा सम्मान समारोह एवं वार्षिक परीक्षाफल वितरण
लखीमपुर: सनातन धर्म स. वि. मं. बा. इं. कॉ. में मेघा सम्मान समारोह एवं वार्षिक परीक्षाफल वितरण
लखीमपुर: सनातन धर्म स. वि. मं. बा. इं. कॉ. में मेघा सम्मान समारोह एवं वार्षिक परीक्षाफल वितरण

लखीमपुर। सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में मेघा सम्मान समारोह एवं परीक्षाफल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा. सुरेश जी, सम्माग निरीक्षक, सीतापुर सम्भाग, विद्या भारती द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती के पूजन से हुआ। इसके उपरान्त विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शिप्रा बाजपेई द्वारा अतिथियों का परिचय, विद्यालय की संक्षिप्त आख्या व विद्यालय का परीक्षाफल घोषित किया गया, जो कि 100.00 प्रतिशत रहा।

जूनियर वर्ग में कक्षाशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जूनियर वर्ग में विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने हेतु कक्षा सप्तम ख की खुशी तिवारी एवं सीनियर वर्ग में कक्षा नवम क की अतिका बंसवार को प्रबन्ध समिति द्वारा पुरस्कार के साथ ही अगले सत्र का पूर्ण पाठ्यक्रम भी प्रदान किया गया। साथ ही सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा के माता-पिता को "गौरवशाली अभिभावक" सम्मान प्रदान किया गया।

मा० सुरेश जी ने अपने उद्द्बोधन में बताया कि विद्या भारती शिक्षा संस्थान आधुनिकीकरण के साथ-साथ अपनी प्राचीन गौरवशाली संस्कृति के गुण भी बालक / बालिकाओं तक पहुंचाने के लिये संकल्पित है। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि जी ने छात्राओं को जीवन लक्ष्य निर्धारित कर सतत् प्रयास करने को कहा और बताया कि पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य करने पर सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी कभी भी निराशावादी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण के सबसे प्रमुख आधार स्त्री शिक्षा ही है।

इस अवसर पर सत्र 2021-22 विद्यालय घोष की बहिनों को भी पुरस्कृत किया गया तथा विद्या भारती संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित की जाने वाली आचार्य संस्कृति ज्ञान परीक्षा में विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली आचार्या श्रीमती अमिता गुप्ता को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। 

विद्यालय के प्रबन्धक श्री चन्द्र भूषण साहनी जी ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं व उनके स्वर्णिम भविष्य के निर्माण की योजना हेतु मार्गदर्शन किया। प्राचार्या महोदया ने यह सूचना दी कि नवीन सत्र हेतु कक्षा षष्ठ, सप्तम, अष्टम, (हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम) तथा नवम व एकादश (विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग) की प्रवेश परीक्षा दि. 25 मार्च एवं 02 अप्रैल 2022 को आयोजित की जायेगी तथा सत्र का शुभारम्भ 02 अप्रैल 2022 से होगा।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्ध समिति कोषाध्यक्ष श्री तुषार गर्ग जी, इतिहास संकलन समिति के अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित जी, प्रधानाचार्य पं.दी.द.उ.स.वि.म. यू.पी. बोर्ड डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य सीबीएसई श्री शेषधर द्विवेदी, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मन्दिर श्री मुनेन्द्र शुक्ल, प्रधानाचार्य डॉ. हेडगेवार सरस्वती शिशु मन्दिर श्री दिनेश अवस्थी एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक तथा छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहें। इस अवसर पर छात्राओ द्वारा भजन, गीत एवं अन्य मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम का कुशल संचालन आचार्या सुश्री श्वेता शुक्ला एवं आचार्य श्री विजय शुक्ला द्वारा किया गया।