लखीमपुर: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया में भैया बहनों को कराया गया योग का अभ्यास

लखीमपुर। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज पलिया कलां खीरी में योग का अभ्यास कराया गया। प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा ने भैया बहनों को योग का महत्व बताते हुए कहा कि आसन व्यक्तिगत जीवन के लिए होते हैं योग के माध्यम से सामूहिकता प्रदर्शित होती है। अर्थात विद्यालय में समानता के लिए योग करना। जब हम मिलकर के एक साथ योग करते हैं, तो सांघिकता का प्रदर्शन होता है। जब हम संगठन का मंत्र बोलते हैं, संगच्छध्वं, संवदध्वं, संवोमनांसि जानताम, तो इसका मतलब ही है सभी का अंग संचालन भी समान हो, एक साथ कार्य करें एक जैसा बोलें हमारे मनों में एक जैसी चेतना का वास होने के कारण से एक जैसा विचार आए। इसलिए योग करना। मन के विचारों के साथ अंगो के सञ्चालन एक साथ हो इसलिए योग बहुत आवश्यक है। पहले छोटी-छोटी त्रुटियों को दूर कराते हुए विभागश: फिर एक साथ योग कराए गए।