VIDEO : विद्या मंदिर रामबाग बस्ती में ’मेधा अलंकरण समारोह’ का आयोजन

बस्ती। स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग में ’मेधा अलंकरण समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसमें गत वर्ष बारहवीं और दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही अखिल भारतीय क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता, विद्यार्थी विज्ञान मंथन में भाग लेने वाले विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के सह संगठन मंत्री माननीय यतीन्द्र जी ने अपने उद्बोधन में गुरु के महत्व को रेखांकित करते हुए स्वामी रामकृष्ण परमहंस व स्वामी विवेकानंद जी के जीवन प्रसंगों को उद्धृत किया और उनके शिकागो सम्मेलन, नर सेवा - नारायण सेवा आदि की चर्चा करते हुए छात्रों से कहा कि वे किसी भी क्षेत्र में जाएं, उन्हें देश को महान बनाने की स्वामी जी की शिक्षा को याद रखना चाहिए।