प्रयागराज : वृहद प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बैठक एवं वार्षिक परीक्षा का निरीक्षण संपन्न

प्रयागराज : वृहद प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बैठक एवं वार्षिक परीक्षा का निरीक्षण संपन्न
प्रयागराज : वृहद प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बैठक एवं वार्षिक परीक्षा का निरीक्षण संपन्न
प्रयागराज : वृहद प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बैठक एवं वार्षिक परीक्षा का निरीक्षण संपन्न
प्रयागराज : वृहद प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बैठक एवं वार्षिक परीक्षा का निरीक्षण संपन्न

प्रयागराज । विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर प्रयागराज के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे की अध्यक्षता में दिनांक 26 मार्च 2023 को विद्यालय में संपन्न होने वाली वृहद प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु बैठक संपन्न हुई एवं विद्या भारती के अधिकारियों द्वारा वार्षिक परीक्षाओं का निरीक्षण भी किया गया l
   विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि दिनांक 26 मार्च 2023 को प्रातः 9:00 से 11:30 तक संपन्न होने वाली प्रवेश परीक्षा में लगभग 1000 छात्र-छात्राओं के बैठने की एवं परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने की व्यवस्था हेतु प्रधानाचार्य ने समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए तथा परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हो इसकी विधिवत रचना के बारे में जानकारी प्रदान की l

इसी क्रम में विद्यालय में चल रहे वार्षिक परीक्षाओं के निरीक्षण हेतु प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ. राम मनोहर एवं प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह का आगमन भी विद्यालय प्रांगण में हुआ। उन्होंने विद्यालय में चल रही वार्षिक परीक्षाओं के संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा होने वाली आगामी प्रवेश परीक्षा की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश प्रदान किए । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाए उपस्थित रहे ।