चंदौली : प्रधानाचार्य जी ने किया वार्षिक परीक्षा काअवलोकन
चकिया, चंदौली। सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर चकिया में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार पांडेय जी ने तृतीय दिवस की वार्षिक परीक्षा का अवलोकन किया, जिसमें कक्षा शिशु से नवम् तक के सभी भैया-बहन एकाग्रचित्त होकर परीक्षा दे रहे थे। प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार पांडेय जी ने तृतीय दिवस की वार्षिक परीक्षा के सकुशल संपन्न होने पर परीक्षा प्रमुख श्री रविकांत राय जी सहित सभी आचार्य/आचार्या को धन्यवाद दिया।