बलिया : नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर में शैक्षणिक निरीक्षण का दूसरा दिन

बलिया। विद्या भारती गोरक्ष प्रांत के योजना अनुसार नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर में मंगलवार को शैक्षणिक कार्य के वार्षिक निरीक्षण का दूसरा दिन रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रार्थना सभा में प्राथमिक के भैया बहनों उपस्थित रहे। जिसमें विद्यालय के पठन-पाठन कार्यप्रणाली, विद्यालय व्यवस्था आदि से संबंधित बिंदुओं पर निरीक्षण किया जा रहा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविन्द सिंह चौहान जी ने वंदना सभा में आये हुए सभी अतिथियों का परिचय कराया। विद्यालय के प्रार्थना सभा में सूर्यकुण्ड गोरखपुर के प्रवक्ता आचार्य श्रीमान व्यास कुमार श्रीवास्तव जी ने कहा कि भक्त ध्रुव के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में उत्तर की दिशा में एक तारा है जिसका नाम ध्रुव है। इस तारे का नाम उसी ध्रुव पर रखा गया है जो भगवान विष्णु का परमभक्त था।
विद्यालय पर निरीक्षणकर्ता टीम में मुख्य रूप से शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के मंत्री मा. रामनाथ गुप्त जी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुभाष चंद्र बोस नगर गोरखपुर के प्रधानाचार्य श्री राजबिहारी जी , व्यास कुमार श्रीवास्तव जी, पंकज कुमार त्रिपाठी जी, विनय कुमार पाण्डेय जी, स्वामी विवेकानंद विद्यालय गोरखपुर से ओमप्रकाश सिंह जी, नवोदय विद्यालय के जीवविज्ञान की प्रवक्ता श्रीमती अनुप्रिया मंडल जी, भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता श्रीमान निर्भर जी, टाऊन पालिटेक्निक के अंग्रेजी प्रवक्ता श्री अनिल कुमार शर्मा जी आदि विषयों के विशेषज्ञ उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी आचार्यगण उपस्थित रहे।