कुशीनगर : स्वामी विवेकानन्द इण्टरमीडिएट कालेज खड्डा में कक्षा द्वादश का मांगलिक प्रस्थान समारोह सम्पन्न

कुशीनगर : स्वामी विवेकानन्द इण्टरमीडिएट कालेज खड्डा में कक्षा द्वादश का मांगलिक प्रस्थान समारोह सम्पन्न

कुशीनगर। स्वामी विवेकानन्द इण्टरमीडिएट कालेज खड्डा में सोमवार (6 फरवरी 2023) को कक्षा द्वादश के भैया-बहिनो का मांगलिक प्रस्थान समारोह आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ। कक्षा एकादश के छात्र - छात्राओं ने भाषणों एवं गीतों से द्वादश के छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा शुभकामना संदेश व उपहार के रूप में डायरी और कलम भेंट किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरस्वती देवी पी.जी. कालेज के प्राचार्य श्री दीपक मिश्र जी, विशिष्ट अतिथि कान्ती देवी इंटर कालेज के प्रबंधक श्री रामनरेश चौरमिया जी रहें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रबंधक श्री अतुल सिंह जी ने किया। मुख्य अतिथि श्री दीपक मिश्र जी नें छात्र- छात्राओं को परीक्षाओं एवं सफल कैरियर हेतु तैयारी करने से सम्बन्धित अनेक महत्वपूर्ण सुझाव व शुभकामना दीं। उन्होंने कहा कि परिश्रम में कुछ भी असंभव नहीं हैं। 

विद्यालय के आचार्य श्री शिवशरण यादव जी ने छात्र छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु उत्तर पुस्तिका पर किस प्रकार प्रश्नों को हल किया जायें इससे सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। आचार्य श्री नागेन्द्र शर्मा जी ने छात्र-छात्राओं को आधुनिकता के अंधानुकरण से बचने को कहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री केदार प्रसाद गुप्त जी ने शुभकामना देते हुए कहा कि यदि सफल होना हैं तो मन के अधीन मत रहना अपितु मन को अपने अधीन कर लेना एवं सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर इम्मानुएल कान्वेन्ट स्कूल के प्रबंधक श्री सुजीत तिवारी जी , सरस्वती देवी पी . जी . कालेज के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री गौरव तिवारी जी , शिवम शारदा शिशु मन्दिर के प्रबंधक श्री अर्जुन गिरि जी व विद्यालय के समस्त आचार्य उपस्थित रहें।