भदोही : शहीद नरेश शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में रामनवमी का कार्यक्रम धूमधाम मनाया गया

भदोही : शहीद नरेश शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में रामनवमी का कार्यक्रम धूमधाम मनाया गया
भदोही : शहीद नरेश शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में रामनवमी का कार्यक्रम धूमधाम मनाया गया

भदोही। शहीद नरेश शिशु मंदिर एवं इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रार्थना सभा में रामनवमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से प्रारंभ हुआ। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्याम नारायण ओझा जी द्वारा रामनवमी के पर्व पर प्रकाश डाला गया। आचार्य जी ने यह बताया कि अति प्राचीन काल में मनु एवं सतरूपा ने भगवान विष्णु की घोर तपस्या की जिसके फलस्वरूप भगवान विष्णु ने प्रसन्न होकर यह वरदान दिया कि त्रेता में मैं तुम्हारे घर अर्थात दशरथ एवं कौशल्या के यहां जन्म लूंगा। इस प्रकार चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी के दिन प्रभु श्री राम का जन्म हुआ। आज अष्टमी होने के कारण विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अवधेश कुमार जी के द्वारा कन्या -पूजन करते हुए उन्हें तिलक लगाकर एवं प्रसाद खिलाकर आरती करते हुए पूजा-अर्चना की गई और प्रधानाचार्य जी द्वारा सभी भैया बहनो उनके माता पिता, विद्यालय के सभी आचार्य बंधु एवं प्रबंध समिति को शुभकामनायें दिया। इस इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री दीनानाथ बरनवाल जी एवं कोषाध्यक्ष श्री हरिराम तिवारी जी एवं समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे। यह सूचना विद्यालय के मीडिया प्रभारी कु0 श्रेया मिश्रा द्वारा प्रदान की गयी।