फतेहपुर : सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कालेज खुशवक्तराय नगर में भागवत कथा का तीसरा दिन 

फतेहपुर : सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कालेज खुशवक्तराय नगर में भागवत कथा का तीसरा दिन 
फतेहपुर : सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कालेज खुशवक्तराय नगर में भागवत कथा का तीसरा दिन 

फतेहपुर। सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कालेज खुशवक्तराय नगर में बिगत 3दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे चित्रकूट से पधारे पंडित भरत भाई वाजपेई ने गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनाते हुए कहा जीव का समर्पण ही परमात्मा की प्राप्ति करा सकता है । जगत से निराशा ही ईश्वर से आशा लगाने के लिए प्रेरित करती है। परमात्मा भी उन्हीं की चिंता करते हैं । जो परमात्मा का चिंतन करते हैं। कृष्ण जन्म की भावविभोर कर देने वाली कथा सुनाते हुए श्री बाजपेई ने कहा की जीव और सद्बुद्धि के जीवन से जब छ: विकारों का नाश होता है तभी ईश्वर का प्राक्रट्य उसके जीवन में होता है, कृष्ण जन्म इस का प्रतीक है। 

जीव और बुद्धि का सानिध्य होने पर ही परमात्मा का प्राकट्य होता है और उसके जीवन में आते ही माया मोह आदिक जो हथकड़ी बेड़ियां हैं वह टूट जाती हैं और अवरोध के जो फाटक हैं वह अपने आप खुल जाते हैं। संसार की विकार रूपी लहरों से युक्त यमुना को जीव सहज रूप में पार कर जाता है । तब वह गोकुल अर्थात जहां आनंद और यश का निवास है वहां पहुंचता है। उसे सिद्धि रूपी कन्या प्राप्त होती है। नंद और यशोदा के उत्साह हैप्पी नंदोत्सव की कथा सुनकर समस्त श्रोता समाज झूम उठा। कलाकारों ने अपनी संगीत लहरियों से एक मस्ती भरा समा बांधा। इस अवसर पर यजमान नलिनी श्रीवास्तव राष्ट्र सेविका समिति वि. कार्य वाहिका फतेहपुर, शोभाराम तिवारी, उज्जैन सिंह जी, मधुसूदन दीक्षित जी, अनन्तजी सहित सैकड़ों भक्त जन उपस्थित रहे।