व्यक्ति पैसे नहीं सम्मान का भूखा होता है : श्री जियालाल जी

व्यक्ति पैसे नहीं सम्मान का भूखा होता है : श्री जियालाल जी

बस्ती। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज शिवा कालोनी में जन शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के प्रदेश निरीक्षक श्री जियालाल जी ने आचार्य बंधुओं व आचार्या बहनों के साथ आगामी सत्र को लेकर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र छात्राओं की संख्या में वृद्धि हेतु अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 

प्रदेश निरीक्षक जी ने सुझाव दिया कि 

-अपने विद्यालय में सामान्य ज्ञान पर आधारित परीक्षाओं का आयोजन अन्य विद्यालयों को जोड़ कर कराना चाहिए।
-ग्राम सभा में ग्राम प्रधान या सामाजिक कार्यकर्ता से मिलकर उनसे विद्यालय दर्शन का आग्रह करना चाहिए।
-आप यदि सामाजिक व्यक्तियों का सम्मान करते हैं तो वे आपके विद्यालय के लिए सहयोगी हो सकतें हैं।
-व्यक्ति पैसे नहीं सम्मान का भूखा होता है।
-हमारा आपस का समन्वय बना रहा तो संख्या निश्चित बढ़ेगी।
-हम सभी डोर टू डोर सम्पर्क करें।
-ग्राम गोष्ठी करना चाहिए।
-अपनी योजनाओं को अर्थात हम अपने पाल्य को शिशु मंदिर में क्यों पढ़ाएं इसके बारे समाज में जाकर चर्चा करनी चाहिए।
-हम राष्ट्रीयता की बात करें। हम संस्कार भी देते हैं।
-परिवार भाव भी बताएं इसके लिए कुटुंब प्रबोधन का आयोजन करें।
-हम सभी अपने लक्ष्य तय करें।
-सोशल मीडिया आज प्रचार का अच्छा प्लेटफार्म है।
-अपने विद्यालय की विशिष्टता को यहां अवश्य प्रसारित करें 
*पूर्व छात्र छात्राओं से सुझाव मांगे व उस अमल करें।


इस अवसर पर बस्ती संभाग के संभाग निरीक्षक श्री राम नरेश सिंह जी की भी उपस्थिति रही। अधिकारी बंधुओं का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार सिंह जी ने कराया और  वर्तमान सत्र में हुए शैक्षणिक विकास पर प्रकाश डाला।